♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पीजी कॉलेज से चार नकलची हुए निष्कासित 

मोहन तिवारी

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन दिसंबर से पी० जी० कालेज, गाजीपुर परीक्षा केंद्र पर सकुशल करायी जा रहीं हैं। इस आशय में सूचना देते हुए पी० जी० कॉलेज, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं इस बार दो दो घंटे की तीन पाली में हो रही हैं। सुचिता पूर्ण विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार महाविद्यालय के आंतरिक उड़ा का दल की ओर से अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए चार छात्रों का निष्कासन किया गया है। यह सभी छात्र परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पाए गए थे। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय परीक्षा पी० जी० कॉलेज, गाजीपुर परीक्षा केंद्र पर भी तीनों पालियों में परीक्षा सुचिता पूर्ण संपन्न करायी जा रहीं है। इस दौरान आंतरिक उड़ाका दल के साथ प्राचार्य प्रोफेसर डा. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने परीक्षा से जुड़े इंतजामों का जायजा भी लिया। उन्होंने कक्ष निरीक्षण कर परीक्षा के बाबत क्लासरूम में किए गए इंतजाम का भी निरीक्षण किया। प्राचार्य पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय की परीक्षा मानक अनुसार आगे भी होती रहेंगी। आंतरिक उड़ाका दल गेट पर ही छात्र-छात्राओं के दाखिल होने के साथ ही उनकी जांच कर रहा है।किसी भी तरीके के अनफेयर मिंस अनुचित साधन के प्रयोग करते हुए पाए जाने वाले छात्र छात्राओं के खिलाफ विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। प्राचार्य के निरीक्षण के दौरान प्रोफेसर एस. एन. सिंह, डॉ. रामदुलारे, डॉ.श्रवण कुमार शुक्ला, डॉ. रामदुलारे, डॉ. आबिद अंसारी, डॉ. अविनाश राय, डॉ. शिप्रा श्रीवास्तव, डॉ. हरेंद्र सिंह, आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129