
*सैदपुर : आरएसएस ने किया विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन, विभाजन के दंश को याद कर मृतकों को दी श्रद्धांजलि*

G R News
एडिटर इनचीफ वेद प्रकाश श्रीवास्तव
सैदपुर। नगर के पक्का घाट स्थित मोहनलाल सरस्वती शिशु मंदिर व विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बुधवार को विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। जहां विभाजन के दौरान जान गंवाने वाले सभी लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता रामतेज पाण्डेय ने अखण्ड भारत की संकल्पना करते हुए अखण्ड भारत के अनेक अंग कब-कब और किन परिस्थितियों में देश से अलग हुए, इसके बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद अंतिम विभाजन के रूप में भारत से पाकिस्तान बनने पर हुई वीभत्स घटनाओं के बारे में बताया। कहा कि 14 अगस्त 1947 वो तारीख है, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। एक तरफ देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्ति मिल रही थी तो दूसरी तरफ इसकी कीमत देश के विभाजन के रूप में मिल रही थी। विभाजन के परिणामस्वरूप लाखों लोग बेघर हो गए। उन्हें रातों-रात पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा। कई लोग तो ऐसे भी रहे, जिन्हें आजादी की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। कहा कि भारत के लिए यह विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं थी। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेश श्रीवास्तव, जिला प्रचारक गौरव, भोला, हरिशरण, डॉ गोपाल दास मिश्रा आदि रहे। अध्यक्षता नगर संघ चालक प्रह्लाद दास जायसवाल व संचालन नगर प्रचारक नितिन ने किया।