
*नई दिल्ली में तिब्बत सरकार की बैठक में गाज़ीपुर के लाल मानवेन्द्र सिंह को मिला विशेष दायित्व*

*GRNews network* editor in chief ved Parkash Srivastava
नई दिल्ली में तिब्बत सरकार द्वारा आयोजित कोर ग्रुप ऑफ तिब्बत और तिब्बत मुक्ति संगठनों की संयुक्त बैठक में शिवधाम कैलाश मानसरोवर तिब्बत फ्रीडम एसोसिएशन को भी सम्मिलित किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री इन्द्रेश कुमार जी, तथा परम पावन दलाई लामा जी के प्रतिनिधि श्री जिग्में जुंगने जी ने अपने प्रेरणादायी विचारों से सभी प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन किया।
बैठक की अध्यक्षता कोर ग्रुप ऑफ तिब्बत के चेयरमैन एवं पूर्व सांसद श्री आर. के. खिरमे जी ने की।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि परम पावन दलाई लामा जी के 90 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित देशव्यापी कार्यक्रम श्रृंखला और आगामी 10 मार्च को धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत मध्य भारत क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रस्तुति की जिम्मेदारी शिवधाम कैलाश मानसरोवर तिब्बत फ्रीडम एसोसिएशन को सौंपी गई।
संगठन के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह मानव ने कहा कि यह “हमारे लिए गौरव और प्रेरणा का विषय है कि हमें परम पावन दलाई लामा जी के समक्ष सांस्कृतिक प्रस्तुति का अवसर प्राप्त होगा। यह कार्यक्रम भारत और तिब्बत के बीच आध्यात्मिक एकता और सांस्कृतिक बंधन का प्रतीक बनेगा।”
मानवेन्द्र सिंह मानव ने इस अवसर पर कार्यक्रम के समन्वयन और सहयोग के लिए तिब्बत सरकार की समन्वयक ताशी जी और शिवधाम कैलाश मानसरोवर तिब्बत फ्रीडम एसोसिएशन के सभी सदस्यों को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।