
थाना गहमर पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।देसी तमंचा बरामद

*GRNews Network Brodcast centre editor in chief ved Parkash Srivastava
गाज़ीपुर।अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 02.08.2025 को उ0नि0 श्री पुष्पेश चन्द्र दूबे मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 03 नफर अभियुक्तगण 1. सोनू पासवान उर्फ मनोहर पुत्र गोपाल पासवान 2. साहिल खान पुत्र इब्राहिम खान 3. मनीष पाण्डेय पुत्र महेन्द्र पाण्डेय को महुवानी मोड़ देवल के पास से गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्तगण मु0अ0सं0 156/2025 तथा मु0अ0सं0 165/2025 धारा 305(a) के वांछित अभियुक्त हैं तथा अभियुक्त सोनू पासवान के पास से 01 अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद होने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 166/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता –*
1. सोनू पासवान उर्फ मनोहर पुत्र गोपाल पासवान निवासी ग्राम देवल थाना गहमर जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष
2. साहिल खान पुत्र इब्राहिम खान निवासी ग्राम दुरहिया जमानियां कस्बा थाना जमानियां जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष
3. मनीष पाण्डेय पुत्र महेन्द्र पाण्डेय निवासी जमानियां कस्बा BSNL टावर हेतिमपुर थाना जमानियां जनपद गाजीपुर उम्र 21 वर्ष
*बरामदगी-*
01 अदद बैट्री एक्साईड 12 वोल्ट, 01 अदद इन्वर्टर,1500 रुपया, 01 अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर ।
*आपराधिक इतिहास -*
*1. सोनू पासवान उर्फ मनोहर पुत्र गोपाल पासवान निवासी ग्राम देवल थाना गहमर जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष*
(a). मु0अ0सं0 156/2025 धारा 305(a),317(2) बीएनएस थाना गहमर जनपद गाजीपुर
(b). मु0अ0सं0 165/2025 धारा 305(a),317(2) बीएनएस थाना गहमर जनपद गाजीपुर
(c). मु0अ0सं0 166/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गहमर जनपद गाजीपुर
*2. साहिल खान पुत्र इब्राहिम खान निवासी ग्राम दुरहिया जमानियां कस्बा थाना जमानियां जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष*
(a). मु0अ0सं0 165/2025 धारा 305(a),317(2) बीएनएस थाना गहमर जनपद गाजीपुर
*3. मनीष पाण्डेय पुत्र महेन्द्र पाण्डेय निवासी जमानियां कस्बा BSNL टावर हेतिमपुर थाना जमानियां जनपद गाजीपुर उम्र 21 वर्ष*
(a) मु0अ0सं0 165/2025 धारा 305(a),317(2) बीएनएस थाना गहमर जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
1. उ0नि0 पुष्पेश चन्द्र दुबे मय हमराह थाना गहमर जनपद गाजीपुर
*मीडिया सेल*
*जनपद गाजीपुर*