पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में लिप परेड की सलामी ,बैरक क्लासरूम व मेस का किया निरीक्षण

*GRNews Network Brodcast center editor in chief ved Parkash Srivastava
गाज़ीपुर दिनांक 01.08.2025* को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर में परेड की सलामी ली गई। महोदय द्वारा परेड का निरीक्षण कर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अनुशासन व एकरूपता हेतु परेड कराया गया तथा (RTC ) प्रशिक्षण कर रहे नवचयनित आरक्षीगण को अनुशासन के नियमों हेतु ब्रीफ किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा RTC मेस, बैरक,क्लासरूम, पुलिस लाइन परिसर, डायल 112 कंट्रोल रूम, जी0डी0 कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा साप्ताहिक अर्दली रूम के दौरान विभिन्न रजिस्टरों को चेक कर संबंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। इस अवसर पर UT क्षेत्राधिकारी एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
*मीडिया सेल*
*जनपद गाजीपुर*