*एस डी एम ने किसान नेता को जूस पिलाकर खत्म कराया अनशन : धान खरीद से जुड़ी मांगों को लेकर चल रहा था आंदोलन

GRNews Network महेशआनंद श्रीवास्तव ब्यूरो चीफl
गहमर कोतवाली क्षेत्र के सेवराई तहसील मे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से जारी किसानों का धरना प्रदर्शन आज समाप्त हो गया। किसान नेता भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन में किसानों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला था। जिला प्रशासन की ओर से मिले आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त किया। एस डी एम ने खुद भानु प्राप्त सिंह को जूस पिलाकर उनका आमरण अनशन तुड़वाया। किसान तीन दिनों से धरने पर डटे थे। सेवराई और जमानिया तहसील के किसान पिछले तीन दिनों से अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे हुए थे। किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने प्रशासन से धान खरीद के मानकों में बदलाव की मांग की थी। उनका कहना था कि जमानिया विधान सभा क्षेत्र, जिसे धान का कटोरा कहा जाता है, में किसान प्रति बीघा 20 कुंटल धान पैदा करते हैं। लेकिन प्रशासन ने सिर्फ 10 कुंटल प्रति बीघा मानक तय किया है , जिससे किसानों को भरी नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों की छह सूत्रीय मांगों में सबसे बड़ी मांग थी कि धान के उपज के आधार पर खरीदारी होनी चाहिए, साथ ही सेवराई तहसील मे क्रय केंद्रों की संख्या 15 से बढ़ा कर 35 की जाए। इसके अलावा, किसानों ने ए आर गाजीपुर द्वारा साधन सहकारी समितियों के सचिवों को कमीशन न दिए जाने की भी शिकायत की। उनका कहना है कि पिछल तीन वर्षों से उनका कोई कमीशन नहीं मिला, जिससे भ्रष्टाचार की आशंका है । किसानों ने दिलदारनगर मंडी सचिव के पांच साल से एक ही पद पर जमे रहने पर भी सवाल उठाए और उनका तत्काल स्थानांतरण और संपत्ति की जांच की मांग की । तीन दिनों के बाद आखिरकार प्रशासन हरकत में आया। एस डी एम ने किसानों से मुलाकात की और उनका ज्यादा तर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इसी के बाद किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया। किसानों का कहना है कि अगर प्रशासन अपने वादों से मुकरता है, तो फिर से आंदोलन करेंगे।