पंचशील समिति ने गायघाट में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की एक से 34वीं जयंती मनाई

GR News network सहायक ब्यूरोचीफ Abhishek Madhukar*
गाजीपुर डॉ भीमराव अंबेडकर पंचशील समिति गायघाट जमानिया के तत्वाधान में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन किया गया इस अवसर पर पंचशील समिति के जितेंद्रजी ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समाज में सबको समानता देने के लिए हमारे सामाजिक आर्थिक उन्नयन के लिए ,मानसिक विकास करने के लिए शिक्षा पर सर्वाधिक जोर दिया हम जीवन के जिस क्षेत्र में है अपने बच्चों को शिक्षा अनिवार्य दे उपस्थित लोगों में संदीप आनंद दुलारचंद ओमप्रकाश विजय आलोक पिंटू उमेश अनिल घुरहू दरोगा दास तीर्थराज छोटू नंदन पवन रूद्र भगत इत्यादि लोग उपस्थित थे व जनपद के विभिन्न जगहो पर हर्षोल्लास के साथ जयंती मनाया गया।