
*महाकुंभ में भगदड़ , कांग्रेस जनों ने सिटी रेलवे स्टेशन शिव मंदिर पर मोमबत्ती जलाकर और मौन रखकर मृतकों को दी श्रद्धांजलि*।

**GR News Brodecost editor in chief ved Prakash shrivtastav
गाजीपुर, महाकुंभ प्रयागराज में मौनी अमावस्या के पवित्र दिन महास्नान के पर्व पर भगदड़ मच जाने की वजह से जिला एवं शहर कांग्रेस पार्टी मर्माहत है, गाजीपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निवर्तमान शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा के नेतृत्व में सिटी रेलवे स्टेशन परिसर स्थित “शिव मंदिर” पर उपस्थित होकर दुर्घटना में मृत श्रद्धालुओं के आत्मा की शांति और उनके परिजनों को ईश्वर संबल प्रदान करने प्रार्थना की, और हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा कि ये प्रशासनिक अव्यवस्था से हुआ हादसा है, भाजपा सरकार इस धार्मिक आयोजन को व्यवसायिक और वीआईपी कल्चर का बना दिया है, प्रचार करके खूब भीड़ जमा कर ली, लेकिन आमजन के लिए उस तरह की व्यवस्था नहीं की और लापरवाही से भगदड़ मच गई। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। निवर्तमान शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ये बड़ी प्रशासनिक चूक है जिस तरह से भीड़ थी उसके सापेक्ष सरकारी व्यवस्था व्यवहारिक नहीं थी। इसकी उच्चस्तरीय जांच करके कार्यवाही होनी चाहिए। पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने कहा कि महाकुंभ की वीआईपी व्यवस्था का खूब प्रचार प्रसार हुआ और खूब भीड़ बुला ली गई लेकिन उसके सापेक्ष सही व्यवस्था न होने की वजह से पूरी सरकारी व्यवस्था चरमरा गई, इसमें सरकार और उसकी व्यवस्था का दोष है, इसकी जांच कर करवाई होनी चाहिए। एआईसीसी रविकांत राय ने कहा कि जिन श्रद्धालुओं की मौत हुई है उनकी आत्मा की शांति और परिजनों को दुख से उबरने की शक्ति भगवान दें, ये हादसा काफी दुखद है, इसकी जांच होनी चाहिए और मृतकों और घायलों को उचित मुआवजा और मुफ्त इलाज कराया जाए।
इस अवसर परप्रमुख रूप से बटुक नारायण मिश्र, अजय कुमारश्रीवास्तव ,चंद्रिका सिंह, राजीव सिंह ,अरविंद मिश्रा, आशुतोष गुप्ता ,मनीष राय, अखिलेश यादव ,सतीश उपाध्याय ,आलोक यादव ओम प्रकाश पांडे मिंटू भाई रतन तिवारी विश्वनाथ जायसवाल रईस अहमद आनंद गुड्डू आदि लोगों उपस्थित रहे