
आगामी 23 मार्च को लंका के मैदान में वृहद कायस्थ समागम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सुबोध कांत सहाय एवं संत चक्रपाणि जी महाराज*

G R News network editor in chief ved Prakash shrivtastav
गाजीपुर 23मार्च ।लंका मैदान मे आयोजित वृहद कायस्थ समागम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सुबोधकांत सहाय , चित्रगुप्त अखाड़ा के संस्थापक एवं हिन्दू महासभा एवं संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज तथा आ रहे अन्य अतिथियों का स्वागत 500 गाड़ियों (टू व्हीलर+फोर व्हीलर) के साथ सम्राट ढाबे पर करने का कार्यक्रम है। वहां से स्वागत कर उन्हें काफिले के साथ लोक नायक जयप्रकाश नारायण (पीजी कालेज), डॉ राजेंद्र प्रसाद (पीरनगर),लाल बहादुर शास्त्री(शास्त्री नगर)स्थित प्रतिमा स्थलों पर माल्यार्पण कराते हुए कचहरी,महुवाबाग, मिश्रबाजार, विश्वेश्वर गंज ,सकलेनाबाद, लंका होते हुए कार्यक्रम स्थल लंका मैदान तक लाना है। सफलतापूर्वक यह कार्यक्रम करने पर एक ऐतिहासिक एवं सकारात्मक संदेश अपने समाज के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलों एवं हमें कमजोर समझने वाले अन्य समाज को देने मे हम कामयाब होंगे। इसके लिए हम सबको तन मन धन से जुट जाने की जरूरत है।
इस स्वागत कार्यक्रम का संयोजक नगर अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव उर्फ राजन श्रीवास्तव को बनाया गया है।
हम सबको पूरी उम्मीद और भरोसा है कि इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक अंजाम देने में अवश्य कामयाब होंगे।