
अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद को मातृशोक

मोहन तिवारी
गाजीपुर। अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष व सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुधाकर राय के माता प्रभावती राय 90 वर्ष का निधन हो गया। साथी अधिवक्ता कृपाशंकर राय ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि 8:30 बजे माता प्रभावती राय धर्मपत्नी स्व.शिवकुमार राय की अचानक अस्वस्थ होने से उनका निधन पैतृक आवास सदर क्षेत्र के बबेड़ी गांव हो गयी। इनकी अन्तयेष्टी गंगातट श्मशान घाट गाजीपुर मे शनिवार को प्रातः 10 बजे होगी।
एक तरफ जहा सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव मे सभी अधिवक्ता नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामयश सिंह यादव व महासचिव ज्योत्सना श्रीवास्तव को बधाई देने मे व्यस्त रहे तो वही पूर्व अध्यक्ष की माता निधन की खबर से सभी अधिवक्ताओ मे शोक व्याप्त हो गया।