
*महाकुंभ के दृष्टिगत डीएम एसपी ने मयफोर्स किया गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण अधिकारियों को दिया, आवश्यक निर्देश***

*GRNews Brodcost editor in chief ved Prakash shrivtastav
गाजीपुर16.02.2025* को *जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर* द्वारा *महाकुम्भ* के दृष्टिगत गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। एवं सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर रेलवे के अधिकारी/कर्मचारीगण, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय फोर्स मौजूद रहे।
*पुलिस मीडिया सेल*
*जनपद गाजीपुर*