सैदपुर थाना ,एनटीएफ पुलिस ने 2 करोड़ 43 लाख रू0 की 1किलो 215ग्राम हिरोइन के साथ 01तस्कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार *

GRNews Network एडिटर इन चीफ वेद प्रकाश श्रीवास्तव
गाजीपुर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 20.10.2024 को थाना सैदपुर व थाना एनटीएफ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ (हेरोइन) की अवैध तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को मादक पदार्थ (हेरोइन) की *01 किलो 215 ग्राम* हिरोइन के साथ *शरीफपुर पुल के पास* थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया । हेरोइन की अवैध तस्करी करने वाले अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 227/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट* का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।