*वैदिक सिटी योजना से प्रभावित किसानों द्वारा हृदयपुर मे धरना जारी,एडीएम सिटी वाराणसी व आवास एवं विकास परिषद के एक्शन अधिकारी पहुंचे धरना स्थल पर जाना किसानों का हाल ||

G R News
वाराणसी ब्यूरो चीफ अमित श्रीवास्तव
वाराणसी:- वैदिक सिटी योजना से प्रभावित किसानों से मिलने के लिए गुरुवार को धरना स्थल हृदयपुर पर पहुंचे एडीएम सिटी वाराणसी व आवास एवं विकास परिषद के एक्शन अधिकारी किसानों के बीच में अपनी बाते को रखते हुए एडीएम सिटी वाराणसी ने कहा कि हम आपकी सारी बातें मानने के लिए तैयार हैं पर आप लोग धरना समाप्त कर दीजिए वहीं सभी किसानों ने एक स्वर में कहा की आप वैदिक सिटी योजना को रद्द कर दीजिए हम लोग धरना समाप्त कर देंगे पर किसानों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच में सहमति नहीं बन पाई |
किसानों का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी एस राज लिंगम वाराणसी से मिला और उन्होंने कहा वैदिक सिटी योजना को रद्द कर दीजिए तो जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि अभी चुनाव तक सारे कार्य स्थापित रहेंगे किसी प्रकार की नोटिस किसानो नहीं जाएगी आचार संहिता समाप्त होने के बाद सब बातों को वार्ता होगी |
इस पर किसानों का प्रतिनिधित्व करते हुए किसान न्याय मोर्चा के प्रदेश महासचिव नेता अशोक प्रजापति (एडवोकेट) ने कहा कि हमारा धरना आचार संहिता लागू होने के पहले से चल रहा है और जब तक योजना समाप्त नहीं हो जाती है तब तक धरना चलेगा | वैदिक सिटी से योजना से प्रभावित किसानों से वार्ता के लिए सोमवार शाम 4:00 बजे का समय जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है किसानों का प्रतिनिधिमंडल और किसान उनसे वार्ता करेंगे तब जाकर आगे की रणनीति तय की जाएगी |
उक्त बैठक राजेंद्र पटेल मानव पन्नालाल यादव, लच्छू पटेल, रविंद्र पटेल,नंदू पाल ,श्यामसुंदर पाल ,प्रदीप,श्यामा देवी,संगीता देवी ,अनीता देवी , रामदुलारी , आरती देवी सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे ||