पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के संस्थापक एवं राष्ट्रीय महासचिव पवन कुमार सिंह एडवोकेट की माता सतना देवी को सर्वदलीय शोक श्रद्धांजलि अर्पित **-

G R News
वाराणसी -पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के संस्थापक, महासचिव एवं सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट की माता सतना देवी धर्म पत्नी स्वर्गीय रामबृक्ष सिंह की ब्रेन स्टोक से असामयिक निधन से दुखित लोगों ने सर्वदलीय शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश के अध्यक्षता में नकखी घाट, सारंग चौराहा, पहाड़ियां, वाराणसी में पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन में संपन्न हुआ।
शोक श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि लगभग 73 वर्षीय सतना देवी धर्म पत्नी स्वर्गीय रामबृक्ष सिंह जो पवन कुमार सिंह एडवोकेट की माता श्री थी।वो सरल हृदय मृदुभाषी थी। उनके निधन से हम सब भी विशेष दुःख महसूस कर रहे हैं।
ईश्वर मृत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुखद घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें।
शोक श्रद्धांजलि सभा में प्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, डॉ.सुबाष चंद्र, चंद्रभूषण मिश्र कौशिक, शिवप्रकाश चौबे, विनय पाण्डेय बहुमुखी, कृष्णानंद दूबे गोपाल, यशवन्त यादव सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।