तीन नए कानून को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार का बयान

G R News एडिटर इन चीफ वेद प्रकाश श्रीवास्तव
भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम आज जुलाई की पहली तारीख 2024 से लागू हो गई है
इस पूरे तीनों कानून को लागू करने के लिए पहले से ही तैयारी कर रखी थी
जैसे की ट्रेनिंग, आवश्यक खरीदरियां आवश्यक उपकरण तथा हमारी जो टेक्निकल बिंग है उसने आवश्यक नेटवर्किंग जो सभी स्थानों को उपलब्ध करा दी गई हैं आवश्यक सॉफ्टवेयर इत्यादि भारत सरकार के द्वारा जो चीज उपलब्ध कराई गई थी उसके अनुरूप कर दी गई है और मुझे बताने में खुशी हो रही है कि शुरुआती जो 2 fir दर्ज हुई है जनपद अमरोहा तथा जनपद बरेली में दर्ज की गई है
तथा वर्तमान में बिना किसी दिक्कत के सभी जगह fir दर्ज की जा रही है
आज के दिन प्रत्येक थानों में एक विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।