
*डॉ घनश्याम सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर छात्र- छात्राओं नें किया योगासन ||* *विद्यार्थी मानसिक एवं शारीरिक ऊर्जा के प्रवाह को बनाये रखने के लिए नियमित योग करें – संजीव सिंह ||*

G R News
एडिटर इन चीफ वेद प्रकाश श्रीवास्तव
वाराणसी :- 10वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21जून शुक्रवार को आजमगढ़ रोड पर गोसाईपुर मोहाव स्थित डॉ घनश्याम सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में योग दिवस मनाया गया छात्र छात्राओं नें पूरे मनोयोग से योग किया | योग गुरु डॉ अनुराग त्रिपाठी के निर्देशन में चालन क्रिया, सूर्य नमस्कार ताड़ासन वृक्षासन शवासन, प्राणायाम एवं ब्रह्म मुद्रा एवं कालेश्वर मुद्रा का अभ्यास किया इस अवसर पर विशेष आमंत्रित श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के खेल शिक्षक कमलेश सिंह नें छात्रों को दैनिक रूटीन में योग एवं व्यायाम करते रहने की सलाह दी |
संस्था के प्रशासक संजीव कुमार सिंह नें छात्रों से आह्वान किया कि विद्यार्थियों को अपने नियमित दिनचर्या में भारत की प्राचीन निरोग रहने की विधा योग को अपनाना चाहिए जिससे उनके मानसिक एवं शारीरिक ऊर्जा का प्रवाह निरंतर बना रहें और स्वयं एवं स्वस्थ समाज के निर्माण के साथ राष्ट्र के उन्नति में अपना योगदान दें | प्राचार्य डॉ सुनील कुमार मिश्रा नें बताया कि नयी शिक्षा नीति में योग को बढ़ावा दिया गया है सभी विद्यालयों में योग शिक्षा दी जा रही है ग्रामीण अंचल के छात्रों में भी योग अब प्रचलित हो गया है आज के दौड़ भाग के दौर में मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए लोग योग को अपना रहें हैं |
कार्यक्रम में स्वागत डॉ संजय उपाध्याय संचालन डॉ प्रवीण पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ ओंकार सिंह एवं संयोजन डॉ सुनील कुमार सिंह नें किया | इस अवसर पर डॉ प्रज्ञा मिश्रा, डॉ बिंदु सिंह सहित अन्य शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें ||