♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

*लखनऊ काव्य संगम में वन्दे मातरम् अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 8 September ko*

G R News  *, Editor in chief Ved Prakash shrivtastav

लखनऊ। हीरालाल यादव बालिका पीजी. कॉलेज सरोजिनी नगर, अमौसी एयरपोर्ट एवं मैट्रो स्टेशन से एक किमी. कानपुर रोड पर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश के प्रबंधक श्रीराम सिंह यादव एवं सोशल एण्ड मोटिवेशनल ट्रस्ट नोएडा के संस्थापक रवीन्द्रनाथ सिंह के स्वागत संरक्षण में, रायबरेली साहित्य रस काव्य मंच के संस्थापक, प्रख्यात कवि – डॉ. शिवनाथ सिंह शिव, राष्ट्रीय अध्यक्ष – अवधी सम्राट कवि इन्द्रबहादुर सिंह – इन्द्रेश भदौरिया,अवध के कवि सुखमंगल सिंह मंगल आयोजन प्रमुख के दिशा-निर्देशन में , प्रयागराज के पूर्व जिला जज एवं अंतर्राष्ट्रीय गज़लकार डॉ. चंद्रभाल सुकुमार, गोण्डा के देहदानी, प्रख्यात कवि सुधीर श्रीवास्तव, प्रतापगढ़ के प्रख्यात गीतकार डॉ. संगमलाल त्रिपाठी भंवर, श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश एवं कुशीनगर नगर के प्रख्यात कवि डॉ. ओमप्रकाश द्विवेदी ओम्, सहित अनेकों विशिष्ट लोगों द्वारा सैकड़ों रचनाकारों को राष्ट्रभक्ति की भावना हर जन-जन के मन में जागृत करने के उद्देश्य से भेंट किया जाएगा। भारत वर्ष के विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित रचनाकारों द्वारा राष्ट्रभक्तिमय रचनाओं का काव्य पाठ भी होगा। मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के विभिन्न फिल्म एलबम के अभिनेता, गीतकार, कवि अभि..दा एवं भिलाई, छत्तीसगढ़ की प्रख्यात कवयित्री – डॉ. वीना सिंह रागी, अतिविशिष्ट अतिथि नोएडा की प्रख्यात कवयित्री एवं सोशल एण्ड मोटिवेशनल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता सिंह , जौनपुर की प्रख्यात कवयित्री सुमति श्रीवास्तव, एनटीपीसी.के पूर्व डीजीएम. प्रख्यात गीतकार रामनरेश नरेश, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व प्रबंधक कवि गिरीश पाण्डेय बनारसी सहित अनेकों रचनाकारों द्वारा विशेष रूप से रचनाकारों का सम्मान किया जाएगा। अध्यक्षता -गाजीपुर के प्रख्यात कवि एवं शिक्षाविद् डॉ. धर्मदेव यादव धर्मेश, स्वागत संयोजन डॉ.सुबाष चंद्र,कवि रविन्द्र पाण्डेय निर्झर प्रतापगढ़ी, जगमोहन राजपूत, रमेश यादव, कवि रामानन्द सैनी, राकेश चंद्र पाठक महाकाल, ग्रीन मैन डॉ. अरविन्द आजाद,इंजीनियर सुरेन्द्र प्रताप सिंह यादव,डॉ. पारसनाथ श्रीवास्तव, कवि ओमप्रकाश पाण्डेय निर्भय, पवन कुमार सिंह एडवोकेट, कवि शिवकुमार आकाश हलचल, विनय पाण्डेय बहुमुखी, कवि अमित कुमार शर्मा सहित अनेकों लोगों द्वारा किया जाएगा। उक्त आयोजन में विशेष रूप से महिला एवं बालिका कवयित्रियों का विशेष रूप से काव्य पाठ के दौरान बाहर से आने वाले रचनाकारों, आयोजन से जुड़े विशेष सहयोगी रचनाकारों, विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित रचनाकारों द्वारा राष्ट्रभक्तिमय रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया जायेगा। उक्त आयोजन में काव्य प्रेमी सादर आमंत्रित हैं। उक्त आग्रह प्रमुख संयोजक/ संचालक- कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश एवं डॉ.सुबाष चंद्र ने संयुक्त रूप से दिया है। विशेष जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर -9450364292 पर या 6306057870 पर संपर्क किया जा सकता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129