
डीएम ने पात्र लाभार्थियों का सत्यापन कर फेैमिली पहचान पत्र बनवाने का दिया निर्देश*।

*GRNews network* editor in chief ved Parkash Srivastava
वाराणसी। दिनांक 14 अक्टूबर, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शासन के महत्वपूर्ण योजनाओ, मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता, विकास कार्यों एवं सी एम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को विकास कार्यों के क्रियान्वयन में तेजी लाने के साथ ही योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता पर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। कोई भी पात्र व्यक्ति शासन का लाभपरक योजनाओं से वंचित न रहने पाए। जिलाधिकारी ने पात्र लाभार्थियों का सत्यापन कर फेैमिली पहचान पत्र बनवाने का निर्देश दिया। उन्होने समस्त विभागो को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभागीय लक्ष्यों की प्रगति सुनिश्चित कराए। उन्होंने सेतु निर्माण की प्रगति की जानकारी लेते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया सेतु निर्माण में जो भी समस्या आती है, उसे तत्काल उन्हें अवगत कराया जाय। जिससे समस्या का समाधान सुनिश्चित कराकर कार्य को पूर्ण कराया जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, नई सड़कों का निर्माण तथा अन्य सभी विभागीय योजनाए की भी विभागवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में स्टाफ के साथ समीक्षा कर समयान्तर्गत कार्य कराना सुनिश्चित करें।