
*पत्रकार वसीम रजा के पिता अब्दुल मन्नान के निधन पर मीडिया फेडरेशन के शोक बैठक में भावभीनी श्रद्धांजलि*

G R News *एडिटर इनचीफ वेद प्रकाश श्रीवास्तव*
दिलदारनगर गाज़ीपुर स्थानीय मीडिया सेंटर पर मीडिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया शाखा जनपद गाजीपुर के पदाधिकारियों सदस्यों की एक शोक बैठक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष डा*वेद प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया गाज़ीपुर के जॉइंट सेक्रेटरी वसीम रजा के पिता अब्दुल मन्नान साहब के निधन पर शोक व्यक्त किया गया एवं अल्लाह ताला से दुआ की गई की दिवंगत आत्मा को जन्नत अता फरमाये ।बैठक में शोका कुल परिवार को सहन शक्ति देने के लिए ईश्वर से कामना की गई। बैठक में जनार्दन सिंह ज्वाला,डॉक्टर राजेश शर्मा ,कमाल अहमद खां ,कृष्ण कुमार अग्रहरी, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ,दीपक वर्मा, सतीश जायसवाल ,हाजी एहसान खान, इमादुद्दीन अहमद, महेशानंद श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह ,पी पी पांडे, सुनील उपाध्याय, प्रेम शंकर शर्मा आदि उपस्थित रहे