♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गाजीपुर: खाद्य विभाग ने लाखो रूपये के खोवा, रिफाइन तेल, चीनी, छेना, मिठाई को किया सीज*

GRNews network editor in chief ved Parkash Srivastava
गाजीपुर! जिलाधिकारी अविनाश कुमार गाजीपुर के आदेश पर दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गाजीपुर/आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् गाजीपुर के निर्देशन में आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से जनपद में आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही/विशेष अभियान चलाकर कुल-07 नमूना संग्रहित किया गया एवं 45 किलोग्राम छेना मिठाई, 20 किलोग्राम बूदी लड्डू एवं 50 किलोग्राम चीनी का सीरा अनुमानित मूल्य रू0-17400 (सत्रह हजार चार सौ रूपये मात्र/-) का सीज करके विनशटीकरण की कार्यवाही की गयी तथा 943 किलोग्राम रिफाइण्ड सन फ्लावर आयल अनुमानित मूल्य-150880/- (एक लाख पचास हजार आठ सौ अस्सी रूपये मात्र/-) सीज किया गया, विस्तृत विवरण निम्नवत है- भैदपुर जमानिया, गाजीपुर स्थित रामदुलारे के प्रतिष्ठान मेसर्स-मोछू मिष्ठान भण्डार से छेना मिठाई का 01 नमूना संग्रह किया गया एवं 10 किलोग्राम बूदी लड्डू अनुमानित मूल्य-2500/- तथा 20 किलोग्राम छेना मिठाई अनुमानित मूल्य-4400/- सीज करके विनशटीकरण की कार्यवाही की गयी। जमानिया कस्बा, गाजीपुर स्थित लता देवी के प्रतिष्ठान मेसर्स-जय मिष्ठान भण्डार से खोया का 01 नमूना संग्रह किया गया, 10 किलोग्राम बूदी लड्डू अनुमानित मूल्य-2500/-, 25 किलोग्राम छेना मिठाई अनुमानित मूल्य-5500/- एवं 50 किलोग्राम चीनी का सीरा अनुमानित मूल्य-2500/- सीज करके विनशटीकरण की कार्यवाही की गयी। चकफैज बिन्दवलिया गाजीपुर स्थित रमेष कुषवाहा के प्रतिष्ठान मेसर्स- कुशवाहा मिष्ठान भण्डार से रिफाइण्ड सन फ्लावर आयल टीन को खोलकर, का 01 नमूना संग्रह किया गया एवं 943 किलोग्राम रिफाइण्ड सन फ्लावर आयल अनुमानित मूल्य-150880/- (एक लाख पचास हजार आठ सौ अस्सी रूपये मात्र/-) सीज किया गया। ढ़ढनी जमानिया, गाजीपुर स्थित ओम प्रकाश सिंह के पनीर विनिर्माण प्रतिष्ठान से पनीर का 01 नमूना संग्रह किया गया। नई सड़क जखनिया, गाजीपुर स्थित दुर्गा प्रसाद के प्रतिष्ठान मेसर्स-गोकुल स्वीट से छेना मिठाई का 01 नमूना। नई सड़क जखनिया, गाजीपुर स्थित संदीप गुप्ता के प्रतिष्ठान से खजूर (किमिया ब्राण्ड) का 01 नमूना। जलालाबाद चौक, जखनिया गाजीपुर स्थित प्रकाष यादव के प्रतिष्ठान मेसर्स-क्षीर सागर स्वीट हाउस से बेसन लड्डू का 01 नमूना। संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगषाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। प्रवर्तन/नमूना संग्रह की कार्यवाही सुश्री ज्योति चौरसिया उपजिलाधिकारी जमानिया एवं रमेश चन्द्र पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 तथा तहसीलदार जखनिया के नेतृत्व में सुमन कुमार मिश्र मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण गुलाबचन्द गुप्त, पंकज कुमार कन्नौजिया, अरविन्द प्रजापति, धनन्जय सिंह, विरेन्द्र यादव एवं बिपिन कुमार गिरि की टीम द्वारा की गयी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129