
57वर्षीयअधिवक्ता आजाद कुमार की सदरअस्पताल भभुआ में इलाज के दौरान हार्ट अटैक होने से हुई मौत, दाह संस्कार हेतु महासचिव मंटू पाण्डेय ने दिया 10000 की राशि

**GRNews Network editor in chief ved Parkash Srivastava
आज दिनांक 31 अगस्त 2025 समय 6:30 बजे सुबह में महासचिव मंटू पाण्डेय जिला अधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर साथ में उपाध्यक्ष अनिल कुमार संघ के अधिवक्ता आजाद कुमार निधन की जानकारी मिलते हैं ग्राम भेकास पहुंचे । इस दुख की घड़ी में अधिवक्ता स्वर्गीय आजाद कुमार के पुत्र और परिवार को हिम्मत दिए। महासचिव मंटू पाण्डेय ने बताया कि आजाद कुमार अधिवक्ता 57 बरस का तबीयत खराब हो जाने एवं हृदय गति रुक जाने के कारण इलाज के दौरान सदर अस्पताल भभुआ में रात्रि 11:30 बजे निधन हो गया। इस दुखद समाचार को सुनकर अधिवक्ताओं में शोक की लहर पैदा हो गई। स्वर्गीय आजाद कुमार अधिवक्ता बिहार स्टेट बर काउंसिल पटना में दिनांक 06 मई 2005 को सदस्य बने थे दिनांक 24 मई 2005 को जिलाअधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के सदस्य बने थे । उनके निधन की जानकारी की सूचना मिलते हैं मित्रता अधिवक्ता आजाद कुमार के गांव भेकास अधिवक्ताओं का ताता लगने लगा । मृतक अधिवक्ता आजाद कुमार के पुत्र रणवीर राज को महासचिव मंटू पाण्डेय ने दाह संस्कार हेतु₹10000 संघ से नगद अनुदान के रूप में दिया। उस समय संघ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार छट्ठू राम बालचंद्र राम मुन्ना राम अशोक राम धर्मेंद्र त्रिपाठी विनोद कुमार सिंह काफी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे