
*बीएचयू के छात्रों ने कैंडल मार्च निकाल कर धर्मात्मा निषाद को दी श्रद्धांजली **एवम् दोषियों के गिरफ्तारी की मांग*

*GR News Brodecost editor in chief ved Prakash shrivtastav
वाराणसी।की 18 फरवरी,0= महराजगंज के निषाद समाज के उभरते नेता धर्मात्मा निषाद को न्याय दिलाने के लिए बीएचयू के छात्रों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर शोक सभा में श्रद्धांजलि दी और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद सहित सभी आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की।
शोक सभा को सम्बोधित करते हुए छात्र नेता डब्लू यादव ने कहा कि आज राजनीति में परिवारवाद इतना हावी हो चुका है कि लोग किसी भी नौजवान को बर्दाश्त नहीं करना चाहते हैं, इसी का खामियाजा धर्मात्मा निषाद को भुगतना पडा।
छात्र नेता पुनित सिंह ने कहा कि यह घटना न केवल दुखद है बल्कि यह वर्तमान सामाजिक और राजनैतिक माहौल पर गंभीरता से विचार करने पर मजबूर करती हैं, एक नौजवान जो अपने समाज के लिए रात-दिन एक कर सभी के हक-अधिकार की लड़ाई लड़ता है वह भला कैसे इतना कमजोर हो गया कि उसने आत्महत्या जैसे रास्ते को चुना।
छात्र नेता अभिलाष यादव ने कहा कि हर वो नौजवान जो सक्रिय राजनीति में नया हैं और अपने बल पर अपनी पहचान बना रहा है, वह राजनीतिक मठाधीशों के आंखों की किरकिरी हैं, उन्हें हर तरह से दबाया जा रहा है, झूठे राजनीतिक मुकदमों में फंसाया जा रहा है।
छात्र नेता हरिश्चंद्र केवट ने कहा कि जो संजय निषाद मंत्री बनने से पहले निषादों को आरक्षण दिलाने, लोकसभा, विधानसभा पहुंचाने की कसमें खाते रहते थे वो आज अपने परिवार को सांसद, विधायक बनाने में लगें हैं।आज समाज में उनके खिलाफ इतना रोष व्याप्त है कि उत्तर प्रदेश के हर जिले से इनके खिलाफ आवाज उठ रही है, धर्मात्मा निषाद की आत्महत्या सीधे तौर पर राजनीतिक हत्या हैं, उनका सुसाइड नोट चीख-चीख कर न्याय मांग रहा है।