
अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में दो छात्र का चयन,विद्यालय का सम्मान

G R News network editor in chief ved Parkash Srivastava
गाजीपुर (ब्यूरो) : जागरण पब्लिक स्कूल वाराणसी में 24 से 28 तक आयोजित सीबीएसई जोनल ट्रायल अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में क्रिसेंट कान्वेंट स्कूल के दो छात्र सूरज मौर्य और हिमांशु कुमार का चयन अंडर 19 में हुआ है।जिसमें सूरज का बॉलर व हिमांशु का बैट्समैन में चयन हुआ है।शुक्रवार को विद्यालय में दोनों छात्र का विद्यालय प्रांगण में फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
कोच धनंजय ने बताया कि सीबीएसई जोनल ट्रायल जागरण पब्लिक स्कूल वाराणसी में आयोजित हुआ था।इस प्रतियोगिता में 71 स्कूलों के 1380 बच्चों ने हिस्सा लिया था। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद मात्र 54 खिलाड़ियों का चयन हुआ। इनमें से दो छात्र क्रिसेंट कॉन्वेंट स्कूल से भी चयनित हुए है।जिसमें सूरज मौर्या कक्षा 11 व हिमांशु कुमार 12 वीं का चयन हुआ है।वही दोनों खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय कोच धनंजय कुमार और गुरुजनों को दिया। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन से यह मुकाम हासिल हुआ है।विद्यालय के प्रिंसिपल अब्दुल कलाम व उप प्रिंसिपल इफ्तेखार खान ने कहा कि यह विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का बात है। ये बच्चे भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम और रोशन करेंगे।