
थाना कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा शारीरीक सम्बन्ध बनाने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*

GRNews Network Brodcast centre editor in chief ved Parkash Srivastava
गाज़ीपुर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 222/2024 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । दौराने विवेचना अपह्रता की बरामदगी कर बयान पीडिता तथा धारा 161 व 164 सीआरपीसी के अवलोकन से उक्त मुकदमे में अभियुक्त जगदीश पुत्र लाला राम निवासी बर्रीछोर खेडा थाना बेरसिया जनपद भोपाल (मध्य प्रदेश) का नाम प्रकाश मे आया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 366,376 भादवि व 5(L),5(J)(ii)/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्त को दिनांक 24.07.2025 को उसके घर से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पता -*
जगदीश पुत्र लाला राम निवासी बर्रीछोर खेडा थाना बेरसिया जनपद भोपाल (मध्य प्रदेश) उम्र करीब 23 वर्ष
*आपराधिक इतिहास –*
1.मु0अ0सं0 222/2024 धारा 363,366,376 भादवि व 5(L),5(J)(ii)/6 पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम -*
1. प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय मय हमराह थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर
*मीडिया सेल*
*जनपद गाजीपुर*