♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

*केंद्र सरकार के 10 एवं प्रदेश*सरकार के 8 वर्ष ऐतिहासिक पूरे होने जनपदीय विकास महोत्सव के दूसरे दिन किसान गोष्टी व मेले का दीप प्रचलित कर उद्घाटन किया ,जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने**

GRNews Network editor in chief ved Prakash shrivtastav
गाजीपुर 26 मार्च, 2025 (सू0वि0) – उत्तर प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक 8 वर्ष  एवं केन्द्र सरकार के 10      वर्ष पूर्ण होने पर, जनपद गाजीपुर में त्रिदिवसीय जनपदीय विकास महोत्सव के दूसरे दिन आज किसान गोष्ठी एवं किसाना मेला का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह द्वारा फीता काटाकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। यह आयोजन प्रदेश सरकार की ‘‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन‘‘ नीति को समर्पित था, जिसका थीम ‘‘उत्तर प्रदेश, देश का ग्रोथ इंजन‘‘ रखा गया। इस गौरवशाली महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली।
कृषि मेला एवं विकास प्रदर्शनी कार्यक्रम विकास भवन परिसर एवं आडिटोरियम मे लगाये गये मेला/प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि मा. जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती सपना सिंह एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा 07 कृषको को जिसमें श्रीमती अंजू चतुर्वेदी टैªक्टर, लहुरी काशी वुमने फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, ग्राम- चौबेपुर, वि0ख0- बिरनों श्रीमती पूनम सिंह पत्नी ओम प्रकाश सिंह, पता- ग्राम- बृदावन, वि0ख0- सादात व्यक्गित टैªक्टर, श्रीमती नीशा यादव ग्राम-नसीरपुर, वि0ख0- सादात व्यक्गित टैªक्टर, श्री हर्षदेव सिंह कासिमाबाद कृषि प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, रजईपुर, वि0ख0- कासिमाबाद को, श्री रामा सिंह ग्राम तेजपुरा, वि0ख0- मरदह व्यक्गित टैªक्टर, श्रीमती जामवन्ती देवी ग्राम आराजी बुढ़ेल, भावरकोल को व्यक्गित टैªक्टर, एवं श्रीमती डूगरी देवी पत्नी कल्पु यावव ग्राम खिजिरपुर, वि0ख0- सदर व्यक्गित टैªक्टर की चाभी का वितरण किया गया। उसके उपरान्त उद्यान विभाग योजना में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत मशीनीकरण में पावर ट्रिलर क्रय किये गये 02 लाभार्थी कृषकों में श्रीमती सुनीता देवी डेढ़गावा रेवतीपुर एवं श्री सुबाष यादव बगसपुर मोहम्मादाब को चाभी प्रदान किया गया। आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले स्टॉल लगाए गए है। विशेष रूप से सूचना तथा पर्यटन विभाग का स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश एवं ‘‘उत्तर प्रदेश विकास पुस्तिका‘‘ का वितरण किया गया। जिसका मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रदर्शनी/मेला का अवलोकन कर जानकारी ली।
किसान गोष्ठी में मा0 अध्यक्ष ने अपना सम्बोधन व्यक्त करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी का सपना है विकसित भारत बनाने का। विकसित भारत तब बनेगा जब सभी लोग सरकार की समस्त योजनाओं से अच्छादित होगे। सरकार द्वारा संचालित योजनाये  सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुचे इसके लिए इस तरह के आयोजन सरकार द्वारा लागातार किये जा रहे है। उन्होने कहा कि अभी भी गॉवो में कुछ निचे दबे तबके के लोग है जिनको सही जानकारी नही मिल पाती है उन्हे जागरूक करने की जरूरत है। किसानो से अपील किया कि जो भी कृषक से सम्बन्धित समस्या आ रही है एवं किसी भी योजनाओं से वंचित है यहा मेले में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होने पशु पालन विभाग द्वारा गाय पालन के लिए जागरूक किया। कहा कि गाय को हम माता मानते है, गाय पालन करने से गाय का मूत्र थोड़ी मात्रा में लेने से कैसर एवं तमाम बिमारियों से मुक्ति मिलेगी।  कार्यक्रम में कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, पशु पालन विभाग, उद्यान विभाग, गन्ना विभाग, वन विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, विपणन विभाग, दुग्ध विकास विभाग के अधिकारियो द्वारा विगत आठ वर्षों के उपलब्धियों को गिनाया गया है। कृषि वैज्ञानिक डा० एस०के० सिंह द्वारा उर्वरकों के उचित प्रयोग एवं गौ आधारित खेती की विस्तृत जानकारी दी गयी,। डा० ओमकार सिंह द्वारा पराली प्रबन्धन के साथ मशरूम की खेती की भी विस्तृत जानकारी किसानो को दिया गया।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश भारत का ग्रोथ इंजन सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन गाजीपुर द्वारा बैलेंस डाइट थीम पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट तथा ए0के0 ट्रेडर्स गाजीपुर द्वारा गिफ्ट हैम्पर प्रदान किया गया।
आडिटोरियम हाल में संस्कृति विभाग से आये कलाकारो ने लोक गीत के माध्यम से सरकार की योजनाओं को प्रस्तुत किया गया तथा गाजीपुर के समस्त विकास खण्डो एवं तहसीलो में सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने पर मेला/प्रदर्शनी का अयोजन तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकाक्षी योजना से सम्बन्धित सूचना विभाग के कलाकारो द्वारा 25 मार्च, 2025 से 27 मार्च, 2025 तक लगातार किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, सुभाष चन्द्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव, उप निदेशक कृषि अतीन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष कुमार, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी नवीन सिंह एवं जनपद के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
…………………………….

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129