थाना दिलदारनगर पुलिस टीम ने धारा 305 बीएनएस से सम्बन्धित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*

GR News network Brodcost center editor in chief Ved Prakash Srivastava
गाज़ीपुर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक *03.06.2025* को मुखबिर खास की सूचना पर उ0नि0 श्री धीरेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 95/2025 धारा 305 बीएनएस* बनाम अज्ञात में प्रकाश में आये अभियुक्त श्रवण राजभर पुत्र स्व0 अनिल राजभर नि0 ग्राम परनही ताजपुर कुर्रा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को निरहू का पुरा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्य़वाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –*
01. श्रवण राजभर पुत्र स्व0 अनिल राजभर नि0 ग्राम परनही ताजपुर कुर्रा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर
*आपराधिक इतिहास-*
95/2025 धारा 305/317(2) बीएनएस
*बरामदगीः*
दो जोड़ी कान का झुमका, एक जोड़ी कान का सहारा, तीन अदद हाथ की अंगूठी, एक अदद गले का चैन पीली धातु का, एक जोड़ी बच्चे का छोटा पायल एवं एक जोड़ी बच्चे का बेरा (पहुचा) सफेद धातु का
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 धीरेन्द्र सिंह मय टीम थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर
*मीडिया सेल*
*जनपद गाजीपुर*