
*गाजीपुर पुलिस ने IS-191 गैंग सरगना स्व0 मुख्तार अंसारी का प्रमुख सहयोगी व शॉर्प शूटर अंगद राय की 01 करोड़ 55 लाख रुपये है, की बेनामी संपति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की ।***

**GR News Brodecost editor in chief ved Prakash shrivtastav
गाजीपुर।शासन द्वारा चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक *09.11.2024* को थानाध्यक्ष थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर श्रीमान् जिलाधिकारी महोदया गाजीपुर द्वारा पारित कुर्की आदेश अंतर्गत *धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986* के तहत *IS-191* गैंग सरगना स्व0 मुख्तार अंसारी का प्रमुख सहयोगी व शॉर्प शूटर अंगद राय उर्फ झुल्लन राय पुत्र सर्वदेव राय नि0 शेरपुर खुर्द, थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर द्वारा अर्जित अचल बेनामी सम्पत्ति जिसकी अनुमानित बाजारु कीमत *01 करोड़ 55 लाख रुपये* है, जिसे आज दिनांक *14/01/2025* को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी । उल्लेखनीय है कि अभियुक्त अंगद राय उपरोक्त द्वारा एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक,भौतिक व दुनियाबी लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में अर्जित बेनामी अचल संपत्ति जो कि अपनी सगी बहन नीलम राय पत्नी सत्येन्द्र राय निवासिनी वार्ड नं. 05, गड़वा न0पा0परि0 मु0बाद गाजीपुर के नाम से क्रय किया गया है, को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गई।