
गाजीपुर के बारा गांव की ऑफिया की 38वीं नेशनल गेम चयन से हर्ष*

*GR news Brodcost editor in chief ved Prakash shrivtastav
गहमर ।कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव की आफिया जमाल पुत्री तनवीर जमाल की बिटिया का 38वीं नेशनल गेम मे चयन
गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव की रहने वाली आफिया जमाल पुत्री तनवीर जमाल की बिटिया ने गाजीपुर जिले का नाम रोशन कर खेल जगत मे परचम लहरा रही है। आफिया जमाल ने अपने नाना सदरेआलम खां जो सी आर पी एफ के तरफ से नेशनल फुटबॉलर खिलाड़ी रहे। उन्हीं की नक्शे कदम और कहानी सुनकर आफिया जमाल ने बचपन मे ही खेल जगत मे कदम रखा।गाजीपुर मे लड़कियों के लिए गेम की सुविधा उपलब्ध न होने की वजह से आफिया जमाल अपने दादा के यहां चंडीगढ, ,चली गई। और वही पढ़ाई के साथ-साथ अपनी गेम की प्रेक्टिस भी करती रही। आफिया जमाल चार साल से लगातार स्टेट चैंपियनशिप वेस्ट प्लेयर चुनी जा रही है।नेशनल चैंपियनशिप मे दो साल से लगातार सिल्वर और ब्रांज मेडल पर कब्जा कर रखी है।आफिया जमाल की होने वाला 38वीं नेशनल गेम मे पुनः चयन हुआ है। जो 7 से 12 फरवरी तक उत्तराखंड के चंडीगढ मे आयोजित खेल मैदान पर अपना खेल का प्रदर्शन करती नजर आएगी।
उसके नाना सदरे आलम खान उसे बहुत सहयोग किए और हमेशा खेल के लिए प्रोत्साहित करते रहे