
*वाराणसी स्टेशन पर अपर रेल मंडल प्रबंधक लाल जी चौधरी एवं स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने रेलवे की तैयारी का लिया जायज़ा ||*

GR News Network एडिटर इन चीफ वेद प्रकाश श्रीवास्तव
वाराणसी:- वाराणसी स्टेशन पर अपर रेल मंडल प्रबंधक लाल जी चौधरी एवं स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता द्वारा सोमवार को त्यौहारों के दौरान होने वाली भीड़ तथा रेलवे की तैयारी का जायज़ा लिया गया | इस दौरान जीआरपी के इंस्पेक्टर एवं आरपीएफ़ एससी तथा सभी विभागों के अधिकारी एवं पर्यवेक्षक मौजूद रहे | इस दौरान स्टाफ को निर्देश दिया गया कि हर पाली में भीड़ की स्थिति को देखकर पहले से तय मानकों अनुसार कार्य किया जाये ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके | इस दौरान रविवार को BDTS में हुए हादसे पर भी चर्चा की गई ||