
भूमिहीनों को उजाड़े जाने और जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस का ज़ोरदार धरना प्रदर्शन, राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन सौंपा मजिस्ट्रेट को*।

GRNews Network Brodcast centre editor in chief Ved Prakash Srivastava
गाजीपुर, स्थानीय समस्याओं और गरीबों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने जिला मुख्यालय पर प्रदेश महासचिव फसाहत हुसैन बाबू, जिलाध्यक्ष सुनील राम और शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में बुधवार को स्थानीय सरजू पांडे पार्क में ज़ोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिलाधिकारी गाजीपुर के प्रतिनिधि मजिस्ट्रेट के माध्यम से एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल को सौंपा गया। कांग्रेस ने मांग की कि बरसात के मौसम में भूमिहीनों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें बेघर कर देना अमानवीय है और इन पीड़ितों को तुरंत सरकारी आवास मुहैया कराया जाए।
धरने के दौरान कांग्रेस वक्ताओं ने यह भी मांग उठाई कि वर्षों से बंद पड़ी नन्दगंज चीनी मिल और बहादुरगंज कताई मिल को दोबारा चालू किया जाए ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिले और पलायन रुके। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित पांच हजार विद्यालयों को बंद करने की योजना को तुरंत रद्द करने की मांग की गई, ताकि बच्चों को उनके शिक्षा के अधिकार से वंचित न किया जाए।
प्रदेश सचिव एवं प्रभारी गाजीपुर फसाहत हुसैन बाबू ने कहा भाजपा सरकार में गरीबों की ज़िंदगी से खिलवाड़ हो रहा है। अंधऊ और बिराईच ग्राम सभा के भूमिहीनों को बरसात में बुलडोजर से उजाड़ दिया गया है, प्रदेश में स्कूल बंद कर बच्चों से शिक्षा छीनी जा रही है और बंद पड़ी मिलों की अनदेखी कर युवाओं का भविष्य अंधकारमय किया जा रहा है। कांग्रेस इन मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।
जिला अध्यक्ष सुनील नाम एवं कर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा गाजीपुर की पहचान रही चीनी मिलें और कताई मिलें वर्षों से बंद हैं। अगर इन्हें चालू कर दिया जाए तो हज़ारों लोगों को रोज़गार मिलेगा, अंधऊ और बिराइच गांव में बेघर किए गए लोगों को तत्काल प्रभाव से सरकारी आवास दिया जाए। भाजपा सरकार गरीबों, किसानों, भूमिहीनों और छात्रों की दुश्मन बन चुकी है। कांग्रेस जनता के हक की लड़ाई जारी रखेगी।
धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आम नागरिक मौजूद रहे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और प्रशासन को मांग पत्र सौंपकर प्रदर्शन समाप्त किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य रविकांत राय पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर मारकंडे सिंह बटुक नारायण मिश्र अजय कुमार श्रीवास्तव ज्ञान प्रकाश सिंह विद्याधर पांडे चंद्रिका सिंह हामिद अली सतीश उपाध्याय महबूब निशा सुमन चौबे राजेश गुप्ता राशिद अखिलेश यादव सतीश श्रीवास्तव विभूति राम सीमा विश्वकर्मा देवेंद्र सिंह अवधेश भारती ओमप्रकाश पासवान अब्दुल हमीद रईसअहमद गुलबास यादव दिवाकर सिंह ओम प्रकाश पासवान राजेश उपाध्याय मुसाफिर बिन्द रिजवाना आशुतोष कुमार सिन्हा राजेश सिन्हा किरण गौतम लाल संजय सिंह राघवेंद्र चौबे किरण देवी चिंता देवी शशि कला देवेंद्र सिंह जेपी पांडे वास देवी शनिचरी देवी सीमा देवी लीला देवी पुष्पा देवी पाना देवी मीना देवी रमन देवी तेतरी देवी रुबीना जोखन वीरेंद्र भास्कर सुशीला देवी शनिचरी शाहजहां आदि लोग उपस्थित रहेl