
रविदास मंदिर में कांग्रेस पार्टी का संविधान बचाओ अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, प्रमुख नेताओं की रही उपस्थिति*

GRNews Network Brodcast centre editor in chief Ved Prakash Srivastava
गाजीपुर। दिनांक 16 जून 2025 को सदर कोतवाली क्षेत्र के फुल्लनपुर स्थित रविदास मंदिर परिसर में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी तथा सभी फ्रंटल व विभाग संगठनों के तत्वावधान में संविधान बचाओ अभियान के तहत एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को दिन में 11 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नि० प्रदेश महासचिव एवं जिला कोऑर्डिनेटर श्री देवेंद्र सिंह, नि० प्रदेश सचिव एवं जिला कोऑर्डिनेटर श्री फसाहत हुसैन बाबू, श्री मनीष मोरोलिया एवं श्री शैलेंद्र कुमार ध्रुव की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव श्री देवेंद्र सिंह ने कहा, “ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक पहचान को जीवित रखने के साथ-साथ समाज में भाईचारे का संदेश देते हैं, आज हम लोगों ने संविधान बचाओ अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिससे वर्तमान मोदी और यूपी की योगी सरकार के मंसूबे को जनता के बीच बताना और उन्हें सावधान करना है । कांग्रेस पार्टी सदैव सामाजिक समरसता के पक्ष में खड़ी रही है। प्रदेश सचिव श्री फसाहत हुसैन बाबू ने कहा, “हमारे कार्यक्रमों का उद्देश्य सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को जोड़ना और सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देना है, और जनता को वर्तमान योगी और मोदी सरकार के खतरनाक मंसूबों से आगाह कराना है क्योंकि बाबा साहब द्वारा लिखा संविधान खतरे में है मनीष मोरोलिया एवं शैलेंद्र कुमार ध्रुव जी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से हम भारत के संविधान और कांग्रेस के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर सकते है बाबा साहेब का संविधान खतरे में है इसे सिर्फ कांग्रेस पार्टी और हमारे जननायक नेता राहुल गांधी इस लड़ाई को लड़ रहे हैं । जनता की जागरूकता से ही संविधान को बचाया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील राम ने किया और संचालन शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने किया तथा जिला एवं शहर कांग्रेस के साथ सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य रविकांत राय पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव ज्ञान प्रकाश सिंह चंद्रिका सिंह हामिद अली राजेश गुप्ता मनीष राज अनुराग पांडे रईस अहमद कमलेश्वर प्रसाद शर्मा मुसाफिर बिन्द राघवेंद्र राम अवधेश भारती राकेश मूलचंद भट्ट राजीव सिंह आसमा खातून विनोद सिंह मोरही देवी मंजू विद्याधर पांडे राम नगीना पांडे सतीश उपाध्याय आशुतोष गुप्ता सुमन चौबे आलोक यादव मनीष राय अनुराग पांडे राजेश सिन्हा कुंदन खरवार कृष्णानंद तिवारी छोटेलाल गौतम राजेश सिन्हा अक्षयअर विंद पप्पू चौधरी रईस अहमद इंद्रमण यादव विभूति राम राजू राम मोहम्मद राशिद इंद्रमल यादव सतीश यादव विनोद कुमार राशिद भाई सिद्धार्थ कैलाश यादव रामदास निषाद ब्रजनाथ राम सोनिया देवी विभूति राम जनार्दन राम नीलम कुमारी सुरेंद्र बांसफोर दिवाकर सिंह छांगुर सतीश सिंह यादव राजू राम लाल मुनी रीता पूजा शांति देवी फूलमती देवी रिंकू देवी सीता देवी मूल्य देवी रीना देवी धनवानी देवी गीत देवी आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।