
*गाजीपुर में 17 से 19 जुलाई तक लगेगा मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर, उपभोक्ताओं की समस्याओं का होगा निस्तारण*

GRNews Network Brodcast center editor in chief ved Parkash Srivastava
गाजीपुर। विद्युत वितरण मंडल के अधीन आने वाले चारों खंडीय कार्यालयों में लाल दरवाजा, आमघाट, सैदपुर और जमानिया में शासन के निर्देश पर 17, 18 और 19 जुलाई को मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जमानिया के अधिशाषी अभियंता गोपीचंद भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर तीन दिवसीय इस कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सभी खंडीय कार्यालयों में किया जाएगा जिसमें जमानिया के खंड कार्यालय पर सब डिविजन दिलदारनगर,रेवतीपुर, जमानिया के भी उपखंड अधिकारी भी इस कैंप में प्रतिभाग करेंगे जिसमें इन क्षेत्र के सम्मानित विद्युत उपभोक्ता कैंप में आकर अपना समाधान तत्काल करवा सकते हैं। इस मेगा कैंप में जिले के सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को मौके पर ही उनकी समस्याओं के समाधान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में नए कनेक्शन, भार वृद्धि, बिल संशोधन, नाम परिवर्तन, बिजली चोरी से जुड़े राजस्व निर्धारण, बकाया बिल जमा जैसी समस्याओं का टोल फ्री नंबर 1912 पर पंजीकरण कराकर, उसकी रसीद दिखाने पर कैंप स्थल पर ही तत्काल निस्तारण किया जाएगा। वही प्रथम डिविजन के अधिशाषी अभियंता पी के तिवारी ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर आयोजित कैंप में भाग लेकर अपनी विद्युत संबंधी समस्याओं का समुचित समाधान कराएं, ताकि उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े यह मौका पहली बार आया है जिसमें एक साथ सभी खंड कार्यालयों पर मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है।