
410 ग्राम नाजायज हेरोइन के साथ बक्सर के गजेंद्र पांडे को गहमर पुलिस एवं एएन टीएफ की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार**

GRNews Network editor in chief ved Prakash shrivtastav
गाज़ीपुर अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 06.03.2025 को थाना गहमर एवं एएनटीएफ की संयुक्तत टीम के द्वारा प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ गाजीपुर सुरेन्द्र नाथ सिहं मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक गहमर अशेषनाथ सिंह मय हमराह व चौकी प्रभारी बारा उ0नि0 विवेक कुमार पाठक मय हमराह द्वारा थाना गहमर गाजीपुर में मंगरखाई मोड़ के पास बहद् ग्राम बारा थाना गहमर जनपद गाजीपुर के पास से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गजेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ बादल पुत्र जानार्दन पाण्डेय निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना मुफस्सिल जिला बक्सर बिहार उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 410 ग्राम नाजायज हेरोईन बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 50/2025 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्वयाही की गयी।पूछताछ के दौरान अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया कि यह हेरोईन चौसा बक्सर बिहार से धीरज पाण्डेय नाम के व्यक्ति से लेकर गाजीपुर के गहमर, दिलदार नगर जमानिया क्षेत्र में ले जा कर छोटी छोटी पुड़िया में भरकर बेचता हूँ धीरज पाण्डेय का पता व अन्य विवरण पूंछा गया तो बताया कि धीरज पाण्डेय के बारे में नाम के अलावा और कुछ नही पता है। बरामदशुदा माल व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर दिनांक 07.03.2025 समय 00.56 बजे मु0अ0सं0 50/2025 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।