
“*पीस कमेटी की बैठक में डीएम और एसपी ने किया अपील*

G R News
एडिटर इन चीफ वेद प्रकाश श्रीवास्तव
गाजीपुर। डीएम आर्यका अखौरी एवं एसपी ओमवीर सिंह ने शनिवार को आगामी त्योहार गंगा दशहरा, बकरीद एवं रथयात्रा के दृष्टिगत पुलिस लाइन सभागार कक्ष में पीस कमेटी की मीटिंग की। इस मीटिंग में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु तथा संभ्रांत नागरिक मौजूद थे। मीटिंग में डीएम और एसपी ने त्योहारों के दृष्टिगत लोगों की समस्याएं सुनी और उनसे संवाद किया। उन्होंने आगामी त्योहारों को सरकार के गाइड लाइंस के साथ सकुशल, शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने के लिए सभी से अपील किया। साथ ही लोगों से यह अपील की किया कि गर्मी को देखते हुए सभी लोग एक एक पौधे को गोद ले। त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिये पर्याप्त तैयारी करके त्योहार मनाये और अपरिहार्य परिस्थितियों में तत्काल सूचना दें जिससे उसका निस्तारण किया जा सके। उक्त मीटिंग में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, समस्त उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, राजस्व व अन्य विभाग के विभिन्न अधिकारी एवं शांति समिति के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।