
भाजपा चेयरमैन के गुर्गे ने रिटायर्ड सैनिक पर किया हमला

मोहन तिवारी
गाजीपुर। दिलदारनगर नगर पचायत चेयरमैन भाजपा के अविनाश जायसवाल के गुर्गे पर समाजसेवी व रिटायर्ड नौ सैनिक सीताराम गुप्ता पर मारपीट कर घायल करने व जान से मारने की धमकी के मामले में थाना दिलदारनगर में मुकदमा दर्ज कराया है। सूत्रो ने बताया कि समाजसेवी सीताराम गुप्ता नगर पंचायत क्षेत्र में होने वाले घटिया विकास कार्यो के विरोध में अक्सर जांच कराते रहते है जिनके शिकायत पर कई बार सड़को, नालियों व अन्य विकास कार्यो व भ्रष्टाचार की जांच हुई। जिससे खुन्नस खाये चेयरमैन के सहयोगी भगवान साहु रेलवे फाटक पर समाजसेवी सीताराम गुप्ता पर दिनदहाड़े हमला कर दिया, दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया रिटायर्ड पूर्व सैनिक को स्थानीय लोगो ने बीच बचाव कर जान बचायी।
इस घटना का संज्ञान लेते हुए थाना दिलदारनगर में धारा 115 (2) व 351(2) बीएनएस मे एफआईआर दर्ज किया गया। समाजसेवी ने अपने तहरीर के माध्यम से बताया कि हमलावर भगवान साहु पर जान से मारने के प्रयास में पहले का भी मुकदमा दर्ज है और वह हिस्ट्रीशीटर है और चेयरमैन के इशारे पर काम करता है। मामले में थानाध्यक्ष दिलदारनगर ने बताया कि समाजसेवी सीताराम गुप्ता चेयरमैन के चुनाव में प्रत्याशी रहे है और चेयरमैन का विरोध हमेशा करते रहते है, नगर पंचायत को लेकर बराबर शिकायत करते रहते है। नौ सेना से रिटायर्ड होकर कभी कभी दिलदारनगर आते है अधिकांश समय मुम्बई मे रहते है। पुराने मामले में धारा 151 में अभियुक्त का नाम शामिल होने पर खुन्नस खाये भगवान साहु और सीताराम गुप्ता के बीच विवाद हुआ था जिसकीे विवेचना चल रही है। वही भूतपूर्व सैनिको ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए उनका प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक डा. इरज राजा से मिला और भाजपा के चेयरमैन अविनाश जायसवाल व उनके गुर्गे भगवान साहु पर सख्त कार्रवाई की मांग की गयी।