♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बाढ़ से बचाव हेतु जिला प्रशासन ने अलर्ट, पूरी की गयी तैयारी- जिलाधिकारी।*     *संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील क्षेत्रों मे राहत चौपाल के माध्यम से किया जाय जागरूक –    जिलाधिकारी।*     *बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो मे चिकित्सको की शत प्रतिशत रहे उपलब्धता – जिलाधिकारी।*

G R News
एडिटर इन चीफ वेद प्रकाश श्रीवास्तव
गाजीपुर 17 जुलाई, 2024 (सू0वि0)- बाढ की स्थिति को देखते हुए बचाव व राहत कार्याे के प्रबन्धन के सम्बन्ध में  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता मे समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं  जनपदस्तरीय अधिकारियों संग समीक्षा बैठक रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद मे बाढ प्रभावित होने वाले ग्रामो की जानकारी लेते हुए बचाव एवं राहत कार्याे के प्रबन्धन की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने जनपद आपदा नियंत्रण कक्ष को 24ग7 घण्टे संचालन का निर्देश दिया इसके साथ बाढ प्रभावित परिवारो को खाद्यान्न एवं अन्य राहत सामग्री हेतु प्रि-टेण्डरिंग की जानकारी ली। उन्होने नगरीय क्षेत्रो में नालो आदि की सफाई तथा जल भराव आदि की दशा में जल निकासी की समस्या के समाधान हेतु आवश्यक  निर्देश दिया। बैठक में उन्होने तटबन्धो/बन्धो के कटान एवं दरार आदि को रोकने नहर नालो से खरपतवार, मलबो को हटाये जाने सम्बन्धित कार्य, मार्ग मे आई दरारो, गढढो का भराव, डेªेनेज , सीवरेज से मलबे की निकासी, बाढ प्रभावित क्षेत्रो के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सा0स्वा0केन्द्रो मे पर्याप्त वांछित दवाईयो की उपलब्धता, सर्पदंश की घटनाएॅ बढने के कारण वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था , पशुओ के लिए चारे-पानी की व्यवस्था, जनपद में स्थापित बाढ चौकियों की 24 घण्टे क्रियाशीलता ,राहत एवं बचाव कार्याे हेतु नावो की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ प्रभावित क्षेत्रो मे  मेडिकल टीम का गठन करते हुए क्षेत्रों मे भ्रमणशील रहेंगे। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश किया कि बाढ़ चौकियों पर पशु चिकित्सको की तैनाती सुनिश्चित करेंगे।
बैठक मे बताया गया कि जनपद के सात तहसीलो यथा सैदपुर , जमानिया, सेवराई, मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद, जखनिया एवं सदर मे  अतिसंवेदनशील, संवेदनशील एवं सामान्य ग्राम की जिसमे बाढ से स्थिति प्रभावित हो सकती है की जानकारी लेते हुए अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील ग्रामों मे राहत चौपाल के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाय । जनपद मे कुल 160 बाढ चौकियां बनायी गयी है। बाढ के दौरान आपदा से निपटने के लिए 145 मझोली एंव 86 बड़ी नावो, 110 इन्जन वाली नाव, 27 गोताखोर, 357 नाविको को लगाया गया है। इसके अतिरिक्त 35 बाढ राहत केन्द्र, 44 शरणालयो  की स्थापना की गयी है तथा बचाव राहत कार्य हेतु 517 आपदा मित्रो को तैनात किया गया है। बैठक मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वि/रा दिनेश कुमार, अपर जिलाधिकारी भू/रा अम्रेश कुमार,  मुख्य चिकित्साधिकारी, एवं समस्त जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
…………………………..

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129