*विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर के कुलपति गाजीपुर के जिला पत्रकार** *समिति हाल, सिद्धेश्वर नगर, लंका में 20जनवरी 2024 को विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को डाक्ट्रेट मानद उपाधि समकक्ष विद्या वाचस्पति विशेष मानद सम्मान भेंट करेंगे -*

G R News
गाजीपुर जिला अंतर्गत लंका के सिद्धेश्वरसिह कालोनी में जिला पत्रकार समिति सभागार में 20 जनवरी 2024, शनिवार को पूर्वाह्न्-11*30बजे विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर के कुलपति डॉ.संभाजी राजाराम बाविस्कर – मुख्य अतिथि, मिशन जामवंत से हनुमान के राष्ट्रीय संयोजक सूर्य कुमार सिंह के प्रमुख संयोजन में, कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के संचालन में,प्रख्यात कवि एवं शिक्षाविद् डॉ. धर्मदेव यादव के अध्यक्षता में, डाक्ट्रेट मानद उपाधि समकक्ष विद्या वाचस्पति विशेष मानद अभिनन्दन सम्मान शिक्षा, साहित्य एवं कला के क्षेत्र में विशेष भूमिका निभाने वाले लोगों को भेंट करेंगे।
उक्त आयोजन का स्वागत संरक्षण कवि सुखमंगल सिंह मंगल, डॉ.माधव कृष्ण, वेदप्रकाश श्रीवास्तव, औषधि पण्डित रंगबहादुर सिंह, प्रधान अरविन्द सिंह,कवि हरिशंकर पाण्डेय सहित अनेकों लोगों द्वारा किया जाएगा।
स्वागत संयोजन प्रोफेसर दिलीप दीपक, कृष्णानंद दूबे गोपाल, विनय पाण्डेय बहुमुखी, यशवन्त यादव सहित अनेकों लोगों द्वारा किया जाएगा।
तत्पश्चात् नन्दगंज चोचकपुर मोड़ नई सब्जी मण्डी के पास आवाम खबर कार्यालय प्रांगण में यशवन्त यादव के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों द्वारा संयुक्त रूप से विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर के कुलपति डॉ.संभाजी राजाराम बाविस्कर का नागरिक अभिनन्दन किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता डॉ. धर्मदेव यादव, संचालन कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक करेंगे।