धोखाधड़ी करनेवाला अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर 7/10/2023थाना मुहम्मदाबाद , पुलिस द्वारा एक शातिर अपराधी को दो फर्जी फिंगर प्रिंट का क्लोन , एक एन्ड्रायड मोबाईल , दो आधार कार्ड की छायाप्रति , जिसमे एक फर्जी व एक असली आधार कार्ड व 10000 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
मुखबिर की सूचना पर सलेमपुर स्थित यू०बी०आई० ग्राहक सेवा केन्द्र से मात्र 50 कदम की दूरी पर ही इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है ।
बता दे की पूछताछ पर उसने अपना नाम पंकज कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ग्राम नेनोरा थाना नवादा जिला नवादा राज्य बिहार का अपने को निवासी बतलाया”