♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न

जी आर न्यूज़ गाज़ीपुर 06मई 2023 – स्वास्थ्य विभाग ने अन्य विभागों के सहयोग से एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान सफलतापूर्वक चलाया। दस्तक अभियान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 5.54 लाख घरों का सर्वेक्षण किया। अभियान में बुखार, इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस (सर्दी, खांसी, जुखाम) लक्षण वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें एक भी व्यक्ति धनात्मक नहीं पाया गया। इसके साथ ही संभावित क्षय रोग लक्षणयुक्त व्यक्ति एवं कुपोषित बच्चों की पहचान की गई। इसके अलावा अभियान में समुदाय में महिलाओं की बैठक, स्वयं सहायता समूह की बैठक एवं जन जागरूकता रैली निकाली गईं।
जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) मनोज कुमार ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत 17 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान भी चलाया गया। इस अभियान के तहत आशा और आगंनबाड़ी कार्यकर्ता ने घर-घर दस्तक देकर 391 बुखार और 241 आईएलआई (इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस) के रोगी चिन्हित किए गए। इस जांच में एक भी व्यक्ति धनात्मक नहीं पाया गया। इसके साथ ही संभावित क्षय रोग लक्षण युक्त 90 व्यक्तियों की पहचान की गई जिन्हें सैंपल जांच के लिए भेजा गया। अभियान में 79 कुपोषित बच्चे चिन्हित किए गए, जिसमें अबतक 32 बच्चों को उपचार के लिए संदर्भित किया गया। समुदाय में महिलाओं की 4635 बैठकें, स्वयं सहायता समूह की 2652 बैठकें, एईएस की चर्चा पर 3169 बैठकें एवं जीवाणुयुक्त जल के 2024 स्थलों को मुक्त कराया गया। डेंगू, चिकनगुनिया, एईएस, आईएलआई, हीटवेव, हीट स्ट्रोक से बचाव आदि संचारी रोगों के प्रति पोस्टर, बैंनर, पैम्पलेट, संचारी गोष्ठियों एवं रैलियों के माध्यम से समुदाय को जागरूक किया गया। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास, पंचायती राज, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांग जन कल्याण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग सहित अन्य विभाग समन्वय बनाकर कार्य किए।
डीएमओ ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से 3486 जन जागरूकता रैली निकाली गईं। ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत ग्राम प्रधानों की ओर से 1238 प्रभात फेरी व बैठकें की गईं। 1238 ग्राम स्वास्थ्य शिक्षा समिति की बैठकें की गईं। 2678 नालियाँ साफ कराई गईं और 2678 झाड़ियों काटी गईं। 1421 इंडिया मार्क-2 हैंडपंप सही कराए गए और 795 प्लेटफॉर्म सही किए गए। स्वच्छ भारत मिशन की ओर से 958 शौचालय बनाए गए। नगर विकार विभाग की ओर से 601 नालियाँ साफ कराई गईं और 136 वार्ड में फोगिंग कराई गई। इसके साथ ही पशुपालन और कृषि विभाग की ओर से क्रमशः 126 और 1238 जागरूकता बैठकें की गईं। इसके अलावा जनपद स्तरीय अधिकारियों की ओर से 16 मूल्यांकन निरीक्षण भ्रमण किए गए।
जिला मलेरिया अधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि सभी अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखें, झाड़ियां न उगने दें, जल जमाव न होने दें, रुके हुए पानी में जला हुआ मोबिल ऑयल या लार्वा रोधी रसायन डालें, कूलर का पानी सप्ताह में एक बार अवश्य बदलें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, कोई भी बुखार का लक्षण दिखे तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच एवं इलाज़ कराएं, झोला छाप डॉक्टर से बचें, बाहर के दूषित भोजन पानी का प्रयोग न करें। उन्होंने हर रविवार मच्छर पर वार, खत्म करेंगे डेंगू, मलेरिया बुखार का संदेश दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129