
संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न

गाजीपुर 17 फरवरी 2023
भारत संचार निगम लिमिटेड, ग़ाज़ीपुर के अधिकारीयों की मान्यता प्राप्त संगठन •संचार निगम एक्सिक्यूटिव एसोशिएशन• का द्विवार्षिक आधिवेशन गत 15 फरवरी को संपन्न हुआ जिसमें दिल्ली से केंद्रीय सहायक महासचिव पवित्र सिंह, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य राजेश प्रताप मल, लखनऊ से परिमंडल सचिव सुशील त्रिपाठी, सहायक परिमंडल सचिव अरुण शाह, पंकज निराला उपस्थित रहे। उनके स्वागत और समर्थन में वाराणसी से परिमंडल कार्यकारी समिति सदस्य प्रमोद कुमार, पूर्वी शाखा सचिव रबिश तिवारी, वाराणसी जिला सचिव पंकज कुमार श्रीवास्तव और कोषाध्यक्ष श्री गौरव पाठक भी उपस्थित थे।
ग़ाज़ीपुर के अध्यक्ष श्री सर्वेश यादव की अध्यक्षता और जिला सचिव श्री नफ़ीस अहमद के संचालन में अधिवेशन दोपहर 12 बजे प्रारंभ होकर रात्रि 9 बजे तक चला। इसअधिवेशन को अकलेश कुमार, एस एन सिंह, आतिश श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव….. आदि ने संबोधित किया
अधिवेशन में बीएसएनएल के पुनरुद्धार, अधिकारियों के समस्याओं, उनके निराकरण, नेटवर्क दुरुस्त करने और रखरखाव समेत तमाम मुद्दों पर वृहद चर्चा हुई
अधिवेशन के अंत में ग़ाज़ीपुर जिले के उपमहाप्रबंधक मनीष सोनकर जी की को चुनाव अध्यक्ष नियुक्त किया गया और उनकी देख रेख में नई जिला कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें सर्वेश यादव जिला अध्यक्ष, नफीस अहमद जिला सचिव एवं राजित सिंह कुशवाहा कोषाध्यक्ष चुने गए