
महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केंद्र ने मध्यस्थता कर अलग हुए 04 परिवारों की विदाई कराई

*GRNews Network Brodcost center* editor in chief Ved Prakash Srivastava
गाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक *18.05.2025* को पुलिस लाइन प्रांगण में महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केन्द्र गाजीपुर में पति-पत्नी के विवाद से सम्बन्धित कुल *22 प्रकरण* को सुना गया जिसमें काफी समय से विवादित चल रहे *04 प्रकरण* में दोनों पक्षो को बैठाकर मध्यस्थता के माध्यम से बिना किसी दबाव के राजी खुशी से गिले शिकवे भुलाकर विदाई करायी गयी । *04 प्रकरण* में विधिक सुझाव देते हुए पत्रावली बंद कर दी गई तथा *08 प्रकरण* में परिवारिक विवाद में कुशलता प्रकट होने के बाद पत्रावली बंद कर दी गई । शेष परिवारिक विवाद में मध्यस्थता न होने के कारण अगली तिथि निर्धारित की गई। इन सभी प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ राम, कमरूद्दीन, पूजा श्रीवास्तव, महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी शशि सिंह उप निरीक्षक शशिधर मिश्रा, महिला आरक्षी रागिनी चौबे, महिला आरक्षी अभिलाषा, महिला आरक्षी सबिता, आरक्षी शिव शंकर यादव महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि लोग प्रमुख थे।
*पुलिस मीडिया सेल*
*जनपपद गाजीपुर*