
मोदी युग में भारत बना पर्यटन का हब – प्रमोद वर्मा**

GR News network editor in chief Ved Prakash Srivastava
जखनिया। गाज़ीपुर 30मार्च ।भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में जखनिया विधानसभा -373 के बूथ संख्या 209 पर “मन की बात प्रधानमंत्री के साथ” का 120वां संस्करण युवा कार्यकर्ताओं के साथ सुना गया। मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बात चैत्र नवरात्र नव वर्ष की बधाई के साथ शुरुआत की और उन्होंने इसे भारत के विविधता का अद्भुत स्वरूप बताया। प्रमोद वर्मा ने उनकी बात को आत्म साथ करते हुवे कहा देशभर में आज से अनेक त्यौहार मनाया जाएंगे जिसमें दक्षिण भारत में “उगादि” का महापर्व महाराष्ट्र में “गुड़ी पड़वा” असम में “रोगाली बिहू” बंगाल में “पोइला बोइशाख” और कश्मीर में “नवरेह” का पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने कहा 13 से 15 अप्रैल के बीच त्यौहार की जबरदस्त धूम रहेगी जिसमें ईद भी मनाई जाएगी। मोदी ने युवाओं के लिए नई जानकारी योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की भी चर्चा की। उन्होंने गर्मियों की चर्चा करते हुए कहा बच्चों के लिए यह छुट्टी का समय रहता है उनको घूमने के साथ-साथ कुछ नया सीखना चाहिए भारत सरकार ने माई भारत प्लेटफार्म कैलेंडर तैयार किया है, जिससे वह वह संस्कृति और खेलों से जोड़ सकते हैं। उन्होंने मॉरीशस के दौरा की चर्चा और कहा भारत से जाकर लोग वहां अपने संस्कृति को नहीं भूले हैं और बड़ा नाम कमा रहे।उन्होंने भारत में खिलाने वाले खास फूलों पर भी चर्चा की और कहां छिंदवाड़ा में महुआ से कुकीज बनाई जा रही है तेलंगाना में महुआ के फूलों का नया प्रयोग कर आदिवासी संस्कृति और मिठास को पसंद किया जा रहा है। गुजरात के स्टैचू ऑफ यूनिटी के आसपास में एक खास फुल “कृष्ण कमल” जो अपनी खूबसूरती बिखर रहा है और आकर्षण का केंद्र बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मी में पानी की समस्या को दूर करने के लिए बरसात से पहले तालाब, पोखरों की सफाई कर “कैच फॉर रेन” अभियान चलाने की अपील की जिससे बारिश का पानी इकट्ठा हो सके और भूतल में पानी का जलस्तर बना रहे, जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अशोक गुप्ता, संतोष चौरसिया, सुरेश यादव, राजू वर्मा, शुभम गुप्ता, अनमोल चौरसिया, बबन प्रसाद गुप्ता, अमन वर्मा, सोयम यादव, प्रियांशु मद्धेशिया, आशीष चौरसिया, सूरज चौरसिया, आयुष गुप्ता, सोमी वर्मा, आदित्य गुप्ता, अमित गुप्ता, किशन गुप्ता सहित प्रमुख लोग मौजूद रहें।