
करहिया गांव में झोपड़ी में लगी आगः जानवरों का चारा और घरेलू सामान जलकर राख, ग्रामीणों ने बुझाई आग

*GRNews Network editor in chief ved Prakash shrivtastav
गहमर lकोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां बचना राजभर की झोपड़ी में मध्यरात्रि के बाद अचानक आग लग गई। घटना उस समय हुई जब बचना अपने परिवार के साथ बगल के सीमेंट शेड में सो रहे थे।
रात करीब एक बजे धुएं और आग की लपटों को देखकर बचना की नींद खुली। परिवार के साथ यह दृश्य देख वे रोने-बिलखने लगे।
आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। बस्ती के लोग तुरंत जुट गए और समरसेबल की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया।
झोपड़ी में रखा जानवरों का चारा, अनाज, बिस्तर समेत घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। माना जा रहा है कि विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लगी। ग्रामीणों का कहना है कि अग्निशमन दल को सूचना देने के बावजूद वह मौके पर नहीं पहुंचा।
बचना राजभर स्वर्गीय सामू राजभर के पुत्र हैं और उत्तरी दलित बस्ती में अपने परिवार के साथ रहते हैं। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।