
कोचिंग के छात्रों से पैसा लेकर नौकरी के नाम पर ठगी करने** *वाले विनोद गुप्ता व दीपू को रेवतीपुर पुलिस ने किया* *गिरफ्तार*

GR News network रिपोर्ट विजेंद्र उपाध्याय
गाजीपुर।अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 02.03.2025 को प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय मय हमराह द्वारा रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अभियुक्त के गिरफ्तारी व सुरागरसी में ग्राम नवली में मौजूद थे कि श्री बक्सू बाबा कोचिंग एकैडमी नगदिलपुर मे उसके संचालक विनोद कुमार गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता निवासी ग्राम नगदिलपुर थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर के साथ उसकी कोचिंग पर रहकर काम मे सहयोग करने व कोचिंग मे पढ़ने वाले छात्र छात्राओं से पैसा लेकर नौकरी लगवाने के नाम पर धोखा धड़ी करके पैसे लेने व मांगने पर पैसा वापस नही करने तथा मुकदमा वापस लेने के लिए धमकाने का कार्य करने वाले सह अभियुक्त दीपू कुमार को माँ कामाख्या धाम मंदिर वहद् ग्राम गदाईपुर थाना गहमर के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियक्त का नाम व पता-*
1. दीपू कुमार पुत्र विधि सिंह उर्फ विभिन्न सिंह निवासी ग्राम धवही थाना सूर्यपुरा जनपद रोहतास, बिहार ,उम्र करीब 26 वर्ष
*आपराधिक इतिहास-*
*1* . मु0अ0सं0 08/2025 धारा 191(2), 127, 319(2),318(4),336(3),338,74,352,351(3) बी0एन0एस0 थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर
*2.* मु0अ0सं0 09/2025 धारा 191(2),127,74,352,351(3) बी0एन0एस0 थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर
*3.* मु0अ0सं0 12/2025 धारा 191(2),127,74,352,351(3) बी0एन0एस0 थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर
*4* . मु0अ0सं0 13/2025 धारा 191(2), 127, 74, 352, 351(3) बी0एन0एस0 थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम-*
*1* . प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय मय हमराह थाना गहमर जनपद गाजीपुर
*मीडिया सेल*
*जनपद गाजीपुर*