
रंगोली प्रतियोगिता मे स्कूली बच्चे हुए सम्मानित

मोहन तिवारी
गाजीपुर। दीपो का प्रकाश पर्व दीपावली पर आकर्षक रंगोली बनाने व माता लक्ष्मी व गणेश पूजन की परम्परा प्राचीन काल से चला आ रहा है। इसी परम्परा का निवर्हन करते हुए जमानियां क्षेत्र के ढढनी भानमल राय स्थित आरपी पब्लिक स्कूल में बुधवार को रंगोली और दीप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आचार्य राम मनोज त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रतियोगिता में दो सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सुहानी यादव की टीम प्रथम, साक्षी गुप्ता की टीम द्वितीय और आरती तिवारी की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस दौरान मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल और ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।
इस प्रतियोगिता में प्रतीक राय,रोशन सिंह और अनुष्का यादव को ओवर आल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन पर विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, रंगोली और दीप प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने एक से बढकर एक कलाकृतियां बनाकर लोगों का मन मोह लिया।कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी ने रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओ को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मेहनत के साथ पढाई करने की नसीहत दिया, बताया कि कोई भी काम अगर मन लगाकर किया जाए तो उसमें सफलता मिलनी निश्चित है।
कहा कि प्रतिभागी छात्रों ने जो बेहतर कलाकृतियां बनाई वह शानदार रही, पढाई के साथ इस तरह के आयोजनों से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है, इस प्रतियोगिता के जरिए अपनी संस्कृति व देशभक्ति का संदेश प्रतिभागियों ने दिया है। हुनर किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है।
मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें उम्मीद ही नहीं पूरा यकीन है कि प्रतिभागी छात्र- छात्राएं एक दिन अपने इसी प्रतिभा के दम पर इलाके सहित गाँव, जिले और परिवार का नाम रौशन करेगें, जो प्रतिभागी असफल रहे, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है, बस कड़े परिश्रम की जरूरत है।
इस अवसर पर प्रबंधक रामप्रवेश पाण्डेय, प्रधानाचार्य रणजीत सिंह यादव, मोहन राय, मनीष यादव, सुनील राम, शकुंतला चतुर्वेदी, सीमा गुप्ता, आरती राय, अंजना यादव, कुसुम प्रजापति, सिमरन सिंह, मेनका राय, रितिका चौबे, रीता यादव, मनोज यादव, संजय तिवारी आदि मौजूद रहे।