
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व पत्रकार को पितृशोक

मोहन तिवारी
गाजीपुर। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल जी लाल श्रीवास्तव व समाजसेवी व पत्रकार उमेश श्रीवास्तव के पिता कमलाकर लाल श्रीवास्तव 90 वर्ष का 23 अक्टुबर को लम्बे बीमारी से हुए निधन से लोगो में शोक व्यापत हो गया। उनके मानिकपुर कोटे ग्रांव स्थित पैतृक आवास पर उनके परिजनो को ढाढस बधाने व पुक्षार करने वालो का तांता लगा रहा है। इसी क्रम में जनपद न्यायधीश धमेन्द्र कुमार पाण्डेय, मोटर दुर्घटना न्यायालय के न्यायाधीश संजय हरि शुक्ला, प्रथम अतिरिक्त जनपद न्यायाधीश शक्ति सिंह, मुख्य दण्डाधिकारी स्वप्न आनन्द ने उनके आवास पर पहुंच कर शोक संप्तप्त परिवार को ढाढस बधाया
तो वही दूसरी तरफ गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकार भवन में पत्रकारो ने शोक सभा कर श्रंद्धाजलिं अर्पित की। छोट पुत्र उमेश ने बताया कि उनके पिता बड़े मृदूभाषी व मिलनसार प्रवृत्ति के रहे अपने सरकारी सेवानिवृत्त के पश्चात गांव में लोगो की सेवा करने में विश्वास रखते थे, पिता के सादा जीवन उच्च विचार की अवधारणा हमारेे लिए आदर्श है। जिनका ब्रम्हभोज 4 नवम्बर को मनाया जायेगा। महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कालेज में अपने पिता के इलाज को लेकर मेडिकल कालेज प्रशासन सांसद के इलाज के लिए वार्ड से बाहर किये जाने की घटना से मीडिया से सुर्खियो में आये उमेश श्रीवास्तव ने आगे बताया कि मामले का संज्ञान कालेज प्रशासन ने नही लिया तो न्यायालय का दरवाजा घटघटाना पड़ा जो मुख्य दण्डाधिकारी के न्यायालय में विचाराधीन है।