
अश्लील गानो का डान्डिया बंद करो – बजरंगदल

मोहन तिवारी
गाजीपुर। नगर में नवरात्र पूजा के दौरान मैरेज हाल में चल रहे डान्डिया कार्यक्रम में देवी जागरण के नाम पर हो रहे अश्लील व फुहड़ गानो के कार्यक्रमो पर रोक लगाने की मांग बजरंग दल ने की। जिसे लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन गुरूवार को जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित अपर जिलाधिकारी के के सिंह को दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक रविराज ने बताया कि नगर के विभिन्न वार्डो के मेैरेज हाल में नवरात्र के पावन पर्व पर धार्मिक डान्डिया कार्यक्रम किये जा चुके है तथा भविष्य मे होने वाले है। इस धार्मिक डान्डिया कार्यक्रमो मे आयोजको के माध्यम से अश्लील फूहड़ गानो पर डांन्डिया जैसे धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर बजरंगियो मे काफी आक्रोश व्याप्त है। आगामी 13 अक्टुबर को सांय 6 बजे से होटल अतिथि मे रोट्रेक्ट क्लब गाजीपुर गंगा ने डांन्डिया जैसे पवित्र कार्यक्रम होने वाला है इस क्लब के द्वारा पूर्व में 4 अक्टुबर को शहनाई मैरेज हाल व 5 अक्टुबर को स्टार पैलेस व 7 अक्टुबर को श्याम गंगेज जेल गेट के सामने डान्डिया कार्यक्रम अमयार्दित अश्लील गाना बजा कर नाचा गया। जिसका वीडिया विरोध के रूप में हिन्दु जनमानस के बीच वायरल हो रहा है।
ऐसे में हिन्दु संगठनो को इस बात की चिन्ता है कि गैर हिन्दुओ द्वारा किये जा रहे धार्मिक कार्यक्रम पर्वो का आयोजको के माध्यम से हिन्दुओ के धार्मिक भावनाओ को सोची समझी रणनीति के तहत ठेस पहुुचायी जा रही है। जिसपर हिन्दु भावनाओ को ध्यान में रखकर ऐसे कृत्य पर रोक लगाये जाने की मांग की गयी है। आयोजको पर कानूनी कार्यवाही की जाये। अन्यथा विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल गाजीपुर विरोध करने के लिए बाध्य होगा। आप हिन्दु जनमानस के भावनाओ का ध्यान रखेगें। जिसका पत्रक अपर जिलाधिकारी के.के. सिंह को दिया गया। पत्रक देने वालो में बजरंग दल के जिला संयोजक रविराज हिन्दु, सह संयोजक शिवम चौबे, शिवकुमार कुशवाहा, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, विनित सिंह, विपिन कुमार श्रीवास्तव, ओमप्रकाश पाण्डेय, सरिता श्रीवास्तव, दयानन्द तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, बृजेश सिंह, अजय चौरसिया, चन्दन सिंह, अभय पटेल, आशीष पटेल आदि उपस्थित रहे।
ं