
जमानिया रोडवेज डिपो से गाजीपुर वाराणसी के लिए नियमित बस सेवा हेतु प्रदेश कांग्रेस विचार विभाग के महासचिव डॉ राजेश शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस जनो ने दिया , वाया नायब तहसीलदार, एसडीमको ज्ञापन*

GR news network, Editor Dr, वेदप्रकाश श्रीवास्तव
गाजीपुर जमानिया ।नियमित बस सेवा ज़मानियाँ रोडवेज़ बस डिपो से नियमित बस सेवा संचालित करने एवं डिपो परिसर की सफाई को लेकर कांग्रेस नेता मनोवैज्ञानिक #डॉ_राजेश_शर्मा के नेतृत्व में उप-जिलाधिकारी,ज़मानियाँ को सम्बोधित पत्रक नायब तहसीलदार महोदय को सौंपा गया l इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री हृदय नारायण पाण्डेय,पूर्व नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी ज़मानियाँ श्री मक्खन वर्मा,श्री जितेंद्र जायसवाल,पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष,पूर्व सभासद श्री पंकज एवं श्री हवालदार यादव व अन्य सम्मानित कांग्रेस जन उपस्थित रहे l कांग्रेस नेता डॉ.शर्मा ने बताया कि ज़मानियाँ रोडवेज बस डिपो से नियमित बसों का संचालन न होने क्षेत्रीय यात्रियों व छोटे व्यापारियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है व डिपो परिसर की सफाई न होने से संक्रामक बीमारियों का भय भी l अतएव संबंधित विभाग को चाहिये कि
जनहित में समस्या का निदान हो l