*विद्युत आपूर्ति बाधित होने से आक्रोशित है जखनिया के लोग* *रेलवे क्रॉसिग अंडर ग्राउंड केबल को ठीक किया जाए ,कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र का कनेक्शन अलग होना ही समस्या का हल -प्रमोद वर्मा*

G R News एडिटर इन चीफ वेद प्रकाश श्रीवास्तव
जखनिया। मौसम बदलते बादल के गरजते ही जखनिया बाजार में हो जा रही है बिजली गायब, जिसको लेकर कस्बे के लोग काफी परेशान हैं और बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। ज्ञात हो की जखनिया पावर हाउस पर बिजली होते हुए भी जखनिया कस्बे को बिजली नहीं मिल पाती है। आए दिन रोज फाल्ट तो रहता ही है, इधर कुछ दिनों से रेलवे क्रॉसिंग को पार कराने के लिए अंडरग्राउंड केबल जो डाली गई है उसके वजह से निरंतर बिजली जखनिया कस्बे में बाधित हो जा रही है। कभी पूरी रात तो कभी पूरा दिन जखनिया के व्यापारियों सहित आम जनता को बिजली नहीं मिल पा रही है। यहां के स्थानीय लोगों ने कहा जखनिया बाजार की बिजली की समस्या बहुत पुरानी है। जखनिया कस्बे के कनेक्शन से ही ग्रामीण अंचलों के कनेक्शन जोड़े होने के नाते हमेशा ओवरलोड बना रहता है और कहीं किसी गांव में भी बिजली खराब हो जाती है तो जखनिया की बिजली बाधित कर दी जाती है। रेलवे क्रॉस करके जो केवल आई है उसकी फाल्ट की सूचना और उसके बदलने की बात कई बार कहीं जा चुकी है लेकिन अब तक उसका कोई निवारण नहीं हुआ है। अभी बादल गरजने पर जब यह हालत है तो पूरा बारिश का समय पड़ा है, जिसको लेकर कस्बे के लोग बहुत परेशान और चिंतित हैं कि बिजली विभाग का अगर यही उदासीन रवाया रहा तो लोग गर्मी से बेहाल हो जाएंगे और बिजली मिलनी मुश्किल हो जाएगी। लोगो ने जनपद के उच्च विभाग अधिकारी सहित जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री से मांग किया है कि जखनियां के बिजली की समस्या का समाधान निकाल कर बिजली आपूर्ति सही किया जाय व ग्रामीण कनेक्शन को कस्बा के कनेक्शन से अलग किया जाय।