
कुख्यात अपराधी अमित राय और अजय यादव के ठिकानों पर पुलिस ने दी दबिश, ली तलाशी*

GRNews Network Broadcast Centre editor in chief ved Parkash Srivastava
गाजीपुर। जनपद के कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु बनाई गई कार्ययोजना के तहत “ऑपरेशन अंकुश” चलाया जा रहा है। अपराधिक गतिविधियों की सूचना प्राप्त होने पर जनपद के टॉप 10 अपराधी अमित राय पुत्र रामप्रवेश राय निवासी ग्राम जोगा मुसाहिब थाना करीमुद्दीनपुर जिसपर 15 अपराधिक मुकदमे दर्ज है। अजय यादव पुत्र विजय यादव नि0ग्राम खिजिरपुर थाना करण्डा पर 12 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों के ठिकानों पर नियमानुसार पर्याप्त बल के साथ कल देर रात्रि दबिश दी गई। नियमानुसार तलाशी भी ली गई। दोनों के परिजनों को कड़ी हिदायत दी गई कि उक्त अपराधी भविष्य में विधि विरुद्ध कार्यों में लिप्त न रहें।